27 C
Mumbai
Thursday, July 25, 2024

स्कॉलरशिप, किसान सम्मान निधि ,पेंशन नहीं मिलेगी अगर AADHAAR SEEDING व NPCI DATA SEEDING नहीं कराया तो

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

LUCKNOW:- समाज कल्याण विभाग ने  अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी कि 15 फरवरी तक अगर अपने बैंक खाते के साथ AADHAAR SEEDING व NPCI DATA SEEDING नहीं कराया तो छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाएगी |

 स्कॉलरशिप / छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी अगर आधार NPCI व आधार सीडिंग नहीं कराया तो
स्कॉलरशिप / छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी अगर आधार NPCI व आधार सीडिंग नहीं कराया तो
  • समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति पाने वाले सभी विद्यार्थियों जिनमें Pre Matric ,Post Matric Post Matric Other than Intermediate , Post Matric other State छात्र-छात्राएं शामिल हैं |

 

  • विद्यार्थि ने जहां से खाता खुलवाया हो या जहां पर नया खाता खुलता है या फिर बैंक जाकर या किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर  15 फरवरी 2023 तक अपना खाते से आधार सीडिंग व AADHAAR NPCI SEEDING करा लें |

 

  • कल्याण विभाग का कहना है कि अगर विद्यार्थियों का खाता उनके आधार पर एनपीसीआई डाटा शेयरिंग नहीं होता है तो उन्हें किसी प्रकार की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा सकेगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं के स्वयं की होगी |

 

  •  आपका डाटा आधार सीडिंग हुआ है कि नहीं हुआ है आप स्वयं जाकर आधार कार्ड की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं |

 

  •  वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग ने  राज्य में  सूचीबद्ध सभी शिक्षण संस्थानों को पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग व सामान्य वर्ग के सभी विद्यार्थियों के लिए जो भी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप की धनराशि दी जाती है |
  • वह सीधा छात्र-छात्राओं के खाते में PFMS के माध्यम से किया जाएगा और PFMS के माध्यम से स्कॉलरशिप की धनराशि पाने के लिए  विद्यार्थियों को अपने खाते से  AADHAAR NPCI SEEDING व AADHAAR SEEDING कराना होगा |
  • साथ ही छात्र-छात्राओं को जो भी आधार सेटिंग करते हैं उसकी रसीद को मूल छात्र नेताओं के साथ स्कूल में जमा कर दें ताकि जांच पदाधिकारी द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके|

 

  •  उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कई छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई थी इसी समस्या के कारण जिसका बड़े पैमाने पर सरकार की बदनामी हुई थी| 

हर्ष जन सेवा केंद्र  Whatsapp Group में शामिल होने के लिएक्लिक करें
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिएक्लिक करे 
Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here