28 C
Mumbai
Wednesday, July 24, 2024

Panchayat Sahayak Duety Time

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

Panchayat Sahayak Duety Time

ADM व DPRO ने स्पष्ट किया  पंचायत सहायकों की Duety & Time

Panchayat Sahayak Duety Time,ग्राम पंचायत सहायक लिस्ट ,ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती ,ग्राम पंचायत सहायक मेरिट लिस्ट,ग्राम पंचायत सहायक का वेतन , ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2022 merit list ,पंचायत सहायक ताजा खबर ,ग्राम पंचायत सहायक का क्या काम होता है , ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2022 up

सभी पंचायत सहायक व इनसे जुड़े विभाग के लोग बहुत परेशान थे कि आखिरकार पंचायत सहायकों से क्या कार्य करवाए जाएं और क्या नहीं करवाए जाए. क्या पंचायत सहायक कार्य कर लेंगे और किस प्रकार का कार्य नहीं कर पाएंगे .इस प्रकार की समस्या पंचायत सहायकों व उनसे जुड़े अधिकारियों सभी को थी. लेकिन यह ADM व DPRO ने निम्नलिखित कार्यों को चिन्हित करते हुए स्पष्ट कर दिया की पंचायत सहायकों को क्या कार्य करने हैं :-

ग्राम सचिवालय पर पंचायत सहायक की ड्यूटी व समय 

  • ग्राम सचिवालय पर पंचायत सहायक की ड्यूटी सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ग्राम सचिवालय पर उपस्थित रहना है.
  • ग्राम सचिवालय पर आने वाले सभी ग्राम वासियों का एक रजिस्टर भी बनाना और इस नियम का कड़ाई से पालन करना है.

ग्राम प्रधान से जुड़े पंचायत सहायक की ड्यूटी व कार्य

  • गांव के प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के सभी कार्यों को सुचारु रुप से अवगत करना वह उनका क्रियान्वयन करना
  • प्रधान द्वारा दिए हुए कार्यों को तय समय पर पूरा करना वह इसका पूरा लेखा-जोखा रखना

ग्राम वासियों से जुड़े पंचायत सहायक के ड्यूटी व कार्य

  •  आय जात निवास जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ परिवार रजिस्टर पर नए लोगों का नाम चढ़ाना व उनकी मृत्यु दर्ज करने का दायित्व भी पंचायत सहायक के पास ही होगा
  • ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर विशेष रूप से कार्य करने व सफाई कर्मचारी के कार्यों का संचालन करने व उनकी उपस्थिति को नोट करने की जिम्मेदारी नहीं पंचायत सहायक की रहेगी
  •  चौकीदार की उपस्थिति का भी रजिस्टर व उनके देखरेख तैयार करने का जिम्मा भी पंचायत सहायक के ऊपर है
  •  अपने ग्राम पंचायत में सभी योजना के बारे में पूरे ग्राम वासियों को अवगत कराने वह कौन से लोग किस योजना के लिए पात्र हैं उन्हें दिलाने में सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी भी पंचायत सहायक की है 

आंगनवाड़ी से जुड़े पंचायत सहायक के ड्यूटी व कार्य

  •  गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों में चल रहे कार्यों की जांच करना उचित रखरखाव के साथ उनके सहायकों के कार्यों का उपस्थिति वह अन्य विवरण भी दर्ज करने का दायित्व पंचायत सहायक के पास ही है
  •  गांव की आशा के कार्यों का विवरण भी पंचायत सहायक के पास रहेगा

कोटा/राशन की दुकान/ PDS से जुड़े पंचायत सहायक के ड्यूटी व कार्य

  •  कोटेदार राशन की दुकान पीडीएस सिस्टम के अंतर्गत आने वाले दुकान वह पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्ड वह अंत्योदय राशन कार्ड वाले धारकों की जानकारी
  • उनका हिसाब-किताब भी पंचायत सहायक की रखने की जिम्मेदारी है

BC SAKHI से जुड़े पंचायत सहायक के ड्यूटी व कार्य

  •  BC SAKHI के माध्यम से किए जाने वाले सभी बैंकिंग कार्यों का विवरण व उनकी मीटिंग फिक्स करना
  • उन्हें किस प्रकार की बैंक की समस्या है सभी का निदान करवाना भी पंचायत सहायक की जिम्मेदारी है

गांव के सरकारी स्कूल से जुड़े पंचायत सहायक के ड्यूटी व कार्य

  •  गांव के सरकारी स्कूल में बंद है मिड डे मील के कार्यों का विवरण की संपूर्ण जानकारी रखने का दायित्व ही पंचायत सहायक के पास ही रहेगा

PANCHAYAT SAHAYAK HELPLINE 

Panchayat Sahayak Helpline 2021 जो पंचायत सहायक हैं उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या उन्हें किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन है

तो वह तत्कालीन दो माध्यमों से मदद मांग सकते हैं उन्हें तत्काल एनीडेस्क पर आकर मदद दी जाएगी

पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिएक्लिक करें
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिएक्लिक करे 

_______________________________________________

Panchayat Sahayak Helpline 2022

अगर आप Ohindu की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर News लिखकर भेज दें आगे से आपको सारी न्यूज़ WhatsApp पर मिल जाया करेगी

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here