Home टेक्नोलॉजी सड़क पर सफेद पट्टी के बीच Solar Road Stud काम कैसे करता...

सड़क पर सफेद पट्टी के बीच Solar Road Stud काम कैसे करता है ?

0
184
solar road stud lights
solar road stud lights
Share this

सड़क पर सफेद पट्टी के बीच Solar Road Stud बिना बिजली के कैसे जलता है ?

 solar road stud lights
solar road stud lights

सबसे पहले जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है Solar Road Studs जी हां आपने सही सुना उसे Solar Road Studs बोलते हैं |बहुत सारे लोगों के मस्तिष्क में यह सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा कि जब हम रात को आवागमन करते हैं |सड़कों पर तो जो सड़क के किनारे सफेद पट्टी के बीच में पीलि, लाल रोशनी में जो चीज चमकती है | आखिर वह जलती और बंद कैसे होती है | बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि शायद कोई अंडर ग्राउंड तार डाला गया है जो इसको जलने और बुझने में मदद करता है | तो चलिए आज के इस पोस्ट में आपकी गलतफहमियां दूर करते हैं |

यह दो प्रकार के होते हैं 1 : Reflective Road Stud 

इसको कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि जब इस पर किसी गाड़ी की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लगता है इसको इस ग्रुप के माध्यम से सड़क के अंदर लगाया जाता है |

दूसरा होता है Solar Road Stud 

इसको कुछ इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि यह रोड में एक मशीन के द्वारा होल कर के उसमें केमिकल डालकर पार्ट को उस सड़क में चिपका दिया जाता है | जिससे बड़ी आसानी से अपनी जगह बैठ जाता है और भारी से भारी ट्रक भी अगर इसके ऊपर से चला जाए तो भी यह डैमेज नहीं होता क्योंकि यह बहुत ही हार्ड मटेरियल से बनाया जाता है |

Solar Road Stud  जलती कैसे हैं ?

दरअसल इसमें 2 इंच का एक छोटा सा सोलर पैनल लगाया जाता है और इस सोलर पैनल के नीचे एक बैटरी होती है |  दिन के समय जब सूर्य की धूप इस पर पड़ती है या गाड़ी की लाइट अगर इस पर पड़ती है तो यह अपने आप उसको खुद चार्ज कर लेता है| और पूरे रात बिना रुके हुए या चमकने लगता है | इसके अंदर की बैटरी और सोलर पैनल बहुत ही उच्च गुणवत्ता के होते हैं | इसी वजह से लंबे समय तक हर मौसम में काम करते रहते हैं|  एक सोलर प्लेट की कीमत करीबन 800 से लेकर ₹1000 तक के बीच की होती है | वही रिफ्लेक्टिव रोड स्टार्ट की कीमत डेढ़ सौ से ₹200 के बीच आता है | इसके ऊपर का स्ट्रक्चर एलुमिनियम और फाइबर से बनाया जाता है | इसकी motai लगभग 5 इंच होती है और इसका वजन करीबन 600 से लेकर 1 किलोग्राम या उसके बीच का हो सकता है |

Share this

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here