Akhilesh Yadav ने कहा मुझे Ram और Hanumanकी जरूरत नहीं : Fact Check

आजकल सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ फर्जी फोटो शेयर किया जा रहा है | 2022 में बनेगी सपा की सरकार हमें हनुमान और राम की जरूरत नहीं- Akhilesh Yadav
ट्विटर यूजर कोशिन्द्र सिंह ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक टोटी चोर पहले बोलता था कि हमें राम और हनुमान की जरूरत नहीं अब बोल रहा है कि दावा में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर बनाएंगे आप उनके ट्वीट का लिंक नीचे देख सकते हैं |
टोंटी चोर पहले बोलता था कि हमें "#राम और #हनुमान" की जरूरत नहीं और अब बोल रहा कि इटावा में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर बनाएंगे😠😠 pic.twitter.com/9l05NhMgCm
— Dr.Kosindra Singh Tomar (@rajputkosindra) September 4, 2020
इससे पहले भी यह फर्जी तस्वीर कई बार शेयर की जा चुकी है आप दूसरा लिंक भी देख लीजिए |
सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं इसे फेसबुक पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है |
क्या है सच्चाई
इस तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च इमेज करने पर जिस भी वेबसाइट ने इस तस्वीर का इस्तेमाल करके कोई पोस्ट या आर्टिकल डाला था सभी मिल गये | इस गूगल सर्च के रिजल्ट में जो सबसे पहला लिंक मिला हिंदुस्तान अखबार का ऑनलाइन वेबसाइट का मिला | इसी हिंदुस्तान शिखर समागम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने कहा था कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं | मैं काम को पकड़ लूंगा आप यह उनका हेड लाइन देख सकते हैं |
दरअसल हिंदुस्तान शिखर समागम में हिंदुस्तान की तरफ से अखिलेश यादव एक वक्ता के तौर पर बुलाए गए थे | यह शिखर समागम 22 फरवरी 2020 को संपन्न हुआ था |
__________________________________________
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 8286350497
आशीष गुप्ता ( जिला पंचायत क्षेत्र चाँदपट्टी )
__________________________________________
और इसी सम्मेलन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से सवाल पूछा गया था कि केजरीवाल जी ने हनुमान जी को पकड़ लिया है बीजेपी ने राम को पकड़ लिया है तो आप भगवान कृष्ण को पकड़ लीजिए यदुवंशी हैं | इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कहते हैं कि हम काम को पकड़ेंगे एक्सप्रेस बना रहे हैं | यह वीडियो में 25 मिनट पर आसानी से आप देख सकते हैं ।
https://youtu.be/F_0E1bFjoLw
इसलिए आप से रिक्वेस्ट है कि यह बयान पूरी तरह से फर्जी है | इस तरह किसी की छवि को बिगाड़ने का प्रयास ना करें क्योंकि इससे समाज में तनाव उत्पन्न होता है | और उसका खामियाजा सिर्फ निर्दोष और कमजोर गरीब तबके को ही भुगतना पड़ता है |