29 C
Mumbai
Saturday, July 27, 2024

अध्यापक ने पुलिस से पूछा तुम्हारा मास्क कहा है ? हुआ जमकर बवाल |

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

शिक्षक ने दरोगा से पूछा तुम्हारा मास्क कहां है ?

सबसे दिलचस्प मामला आजमगढ़ में कोरोनावायरस के समय आया है | आजमगढ़ के फरिहा चौकी इंचार्ज ने एक शिक्षक को मारपीटकर चालान कर दिया | कारण था मास्क ना लगाने के कारण शिक्षक का आरोप है कि फरिहा पुलिस चौकी में ले जाकर उनको लाठियों से पीटा गया और फिर चालान किया गया । हरिहा चौकी के इंचार्ज को हमेशा मीडिया में रहने की आदत सी हो गई है  | वह कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे वह मीडिया की सुर्खियों में आ ही जाते हैं |

ताजा मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा गांव हुसामपुर के रहने वाले राम बुझारत पुत्र राम कुंवर के साथ हुआ | जो फरिहा चौक पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं | अपने निजी काम से बाजार गए हुए थे | चौकी इंचार्ज ने उनको रोक लिया और गाड़ी का कागज चेक करने लगा जब सभी कागज सही थे | फिर बोले कि अच्छा तुमने मास्क नहीं लगाया है तुम्हारा चालान काटा जाएगा इस पर अध्यापक राम बुझारत ने कहा सर जी मास्क तो आप भी नहीं लगाए हैं ।

बस शिक्षक राम बुझारत का इतना कहना था कि चौकी इंचार्ज साहब आग बबूला हो गए | एक शिक्षक की मर्यादा को इज्जत को नीलाम करते हुए टेंपो में बिठाकर पुलिस चौकी लेकर गये | कमरे में बंद करके उन्हें लाठियों से पीटा और चालान कर दिया | यह सब नाटक और तमाशा देख रहे बाजार वासियों में चौकी इंचार्ज के खिलाफ काफी आक्रोश है और एक अध्यापक के खिलाफ एक पुलिसवाले की इस तरह की गुंडई की घोर निंदा कर रहे हैं |

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here