CM योगी ने 24 केंद्र प्रभारियों व सचिव को किया निलंबित और 74 प्रभारियों को आखिरी चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है | साथ ही इन्हें बर्खास्तगी का भी आदेश जारी कर दिया है | गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 24 केंद्र प्रभारी व सचिव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है | साथ में अन्य 74 प्रभारियों को भी सख्त भाषा में कह दिया गया है |
इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया है | मुख्यमंत्री योगी की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के बाद भ्रष्ट अधिकारियों में कुछ भय दिखाई देने लगा है | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया है कि धान खरीद में किसी प्रकार की कोताही और किसानों को अगर किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा तो उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी तुरंत बर्खास्त किया जाएगा
मुख्यमंत्री के इस कार्रवाई के बाद सभी धन क्रय केंद्र के प्रभारियों की धड़कनें तेज हो गई हैं |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ साफ आदेश दिया कि किसी भी किसान को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े |और बिना किसी भेदभाव या बिचौलिए के किसानों को उनके धान का उचित से उचित मूल्य मिले |