28 C
Mumbai
Thursday, April 25, 2024

एक ही परिवार के 3 ब्राम्हणों की हत्या से MIRZAPUR में मचा हडकंप

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

तीन चचेरे ब्राम्हण भाइयों का शव मिलने से MIRZAPUR में मचा हड़कंप परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

MIRZAPUR में तीन ब्राह्मण बच्चों की गुमशुदगी के बाद उनके शव बांध में पाया जाने से पूरे मिर्जापुर में हड़कंप सा मच गया है | परिजनों के अनुसार तीनों बच्चों के शव से आंखें निकाली गई हैं | और उनके शरीर पर भी चोट के निशान साफ साफ दिखाई दे रहे हैं |जैसे ही यह आरोप परिजनों ने लगाया मामले ने तूल पकड़ लिया और यह मामला अब जातीय आधार पर देखें जाने लगा | कि सूबे में ब्राह्मणों की हत्याएं में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं |

इसके बाद पुलिस ने भी अपना सफाई पेश किया और दावा किया कि बच्चों के शव सुरक्षित हैं | और जो भी सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा फर्जी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि उनकी आंखे निकाल ली गई हैं | दरअसल उसे मछलियां द्वारा खाया गया है |

आईजी रेंज विंध्याचल ने इस घटना पर सफाई पेश करते हुए कहा कि बच्चों के सभी अंग पूरी तरह से सुरक्षित हैं | आगे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम 3 चिकित्सकों के पैनल के द्वारा कराया जाएगा |

मिर्जापुर के लालगंज थाना के ही परिवार के चचेरे भाई शिवम तिवारी ,सुधांशु तिवारी व हरिओम तिवारी दोपहर को नजदीक के दसरा गांव के जंगल में जंगली बेर खाने के लिए निकले थे | लेकिन देर शाम तक घर पर वापस नहीं आए | इससे परेशान होकर उनके परिजनों ने सूचना लालगंज पुलिस को दी | इसके बाद परिजन व पुलिस दसरा के जंगल के आसपास छानबीन करने के लिए पहुंची | काफी खोजबीन के बाद जब विंध्याचल के लेहड़ीया बंधी पर पर तीनों बच्चों के कपड़े वह जूते चप्पल देखकर पुलिस ने बंधी में उनकी खोजबीन शुरू करवाई और तीनों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए |

वहीं पर परिजनों का सीधा सीधा आरोप है कि शव पर गहरी चोट के निशान हैं | और उनकी आंखें भी गायब हैं | गुस्से में परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चों की हत्या करके उन्हें फेंका गया है | फिर यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और यह पूरा मामला एक जातीय समीकरण से देखा जाने लगा | और सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैलाए जाने लगी | देर रात विंध्याचल रेंज के पीयूष श्रीवास्तव ने मीडिया में बयान जारी करके बताया कि तीनों बच्चों के शव सुरक्षित हैं | और जो आंखें निकाले जाने का सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है उसे दरअसल मछलियों के द्वारा खाया गया है |

__________________________________________

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 8286350497

आशीष गुप्ता ( जिला पंचायत क्षेत्र चाँदपट्टी )

__________________________________________

OHINDU अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अगर आप Ohindu की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर News लिखकर भेज दें आगे से आपको सारी न्यूज़ WhatsApp पर मिल जाया करेगी

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here