25 C
Mumbai
Thursday, July 25, 2024

Mulethi ke Fayade

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

Mulethi ke Fayade

 
मुलेठी खाने में मीठी व इसकी तासीर काफी शीतल होती है ।
अपनी औषधीय गुणों से भरपूर मुलेठी में एंटीबायोटिक प्रोटीन कैल्शियम एंटी ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होती है

mulethi ke fayde
mulethi ke fayde

Mulethi ke Upyog

मासिक धर्म में होने वाले अधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए एक चम्मच Mulethi का चूर्ण में आधा चम्मच मिश्री को पानी में घोलकर सेवन करने से मासिक धर्म में होने वाले असहनीय दर्द और रक्तस्राव से छुटकारा मिलता है ।मुलेठी को कुछ ही हफ्तों में लेने से माता के दूध में वृद्धि होती है और शिशु के लिए पर्याप्त मां का दूध भी मिलने लगता है

5 ग्राम Mulethi के चूर्ण में आधा चम्मच देशी घी और आधा चम्मच सहद मिलाकर चाटने से और उसके 15 मिनट के भीतर हल्का गुनगुना दूध पीने से मुंह के सारे रोग ठीक हो जाते हैं ।
अगर शरीर में खून की कमी है तो 5 ग्राम Mulethi का चूर्ण का कुछ हफ्तों तक सेवन करने से रक्त कणिकाओं में बढ़ोतरी होती है

आधा चम्मच Mulethi के चूर्ण में आधी चम्मच मिश्री डालकर रात्रि के समय दूध के साथ लेने से कब्ज की समस्या का निदान होता है और शरीर में एक नई स्फूर्ति का एहसास होता है
खांसी का मुंह में दाने वाले छाले और 4 ग्राम Mulethi के चूर्ण में आधा चम्मच शहद मिलाकर चाटने से बहुत लाभ होता है गले में खराश हो या गले का बैठना हो मुलेठी के टुकड़े को मुंह में दबाकर रखें इससे भी फायदा होगा

जिन्हें भी झड़ते हुए बालों की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए भी Mulethi काफी फायदेमंद है मुलेठी और आंवला के पाउडर को हल्के गुनगुने गर्म पानी में मिलाकर पीने से त्वचा में निखार आता है |

अगर आपको हमेशा थकान का अनुभव होता है तो आप 5 ग्राम Mulethi ka churn  में एक चम्मच देशी घी और आधा चम्मच शहद को गुनगुने दूध के साथ सेवन करें इससे आपके थकान और कमजोरी से आराम मिलेगा|

अगर आप मानसिक अवसाद के शिकार है तो इस से भी छुटकारा दिलाने में Mulethi काफी मददगार होती है मुलेठी में मैग्नीशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होते हैं जो आपको डिप्रेशन मैं जाने से रोकते हैं इसलिए इसका सेवन नियमित करें ।

जिन्हें भी पेट में अल्सर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और नियमित रूप से एक गिलास गुनगुने दूध में आधी चम्मच Mulethi का चूर्ण मिलाकर 24 घंटे में चार बार ले इससे उन्हें अल्सर की समस्या से छुटकारा मिलेगा |

जिन लोगों को भी पेट में दर्द और आंत में ऐंठन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वह Mulethi ka churn  को देसी घी के साथ सुबह दोपहर शाम सेवन करें इससे आंतों में ऐंठन और पेट में दर्द की समस्या से निजात मिलेगी ।

मुलेठी का चूर्ण आंख की रोशनी को बढ़ाने के लिए भी काफी कारगर साबित होता है नियमित रूप से 2 ग्राम Mulethi ka churn  को दूध के साथ सेवन करें आंख की रोशनी इस से बढ़ती है ।

Mulethi ka churn  अगर आपको नजदीकी बाजार में नहीं मिल रहे हैं तो आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट किसी भी ऑनलाइन साइट से किसी भी कंपनी का ऑर्डर कर सकते हैं एक बार इस्तेमाल करने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच अवश्य कर ले क्योंकि आजकल बाजार में डुप्लीकेट Mulethi ka churn  भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है |

 

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here