25 C
Mumbai
Thursday, July 25, 2024

योगी जी ने दिया आजमगढ़ वालों को जबरदस्त तोहफा अप्रैल तक चालू हो जाएगा Purvanchal Expressway

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

Purvanchal Expressway का CM YOGI ने किया समीक्षा 

Purvanchal Expressway:- यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने रविवार को Purvanchal Expressway की समीक्षा करने के बाद घोषणा किया की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल माह मेें आज़मगढ़ आकर Purvanchal Expressway वे का लोकार्पण करेंगे.

Purvanchal Expressway का मोदी जी अप्रैल में करेंगे उद्घाटन 

कहा कि मार्च माह तक इसका काम पूर्ण हो जाएगा, कहा कि देश में विकास का माडल बनने जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण एवं गुणवत्ता की खुद से निरीक्षण करता रहा हूं, मुख्यमंत्री ने Purvanchal Expressway के निरीक्षण के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद स्थलीय निरीक्षण भी किया,

JAI SHRI RAM के नारे से शुरू किया Purvanchal Expressway पर भाषण 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर जनता से मुखातिब हुए तो जय श्री राम के नारेे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा, पहले से ही विलंबित होने के कारण मुख्यमंत्री ने दस मिनट से भी कम समय के भाषण में जनता को जता दिया कि अब सिर्फ विकास ही उत्तर प्रदेश का पैमाना होगा, उसके केंद्र बिंदु में आजमगढ़ जरूर रहेगा, बोले कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में किया था, जिसे अब समर्पित करने का समय आ गया है,

Purvanchal Expressway का उद्घाटन भी AZAMGARH में ही होगा 

Purvanchal Expressway स्थान भी आजमगढ़ ही होगा, अप्रैल माह का समय उसके लिए मुकर्रर कर लिया गया है, बोले कि एक्सप्रेस-वे के अस्तित्व मे आने से रोजगार के अवसर मिलेंगे, कहाकि आजमगढ़ की साख पूरे देश में बढ़ी है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां के ऊर्जावान युवाओं के बारे में दूसरे प्रांतों में लोग गलत धारणाएं रखते थे, हमारे प्रयासों से युवाओं को फिर से नई पहचान मिलने लगी है, उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय के लिए जमीन की परेशानी हो रही है, ऐसा नहीं हुआ होता तो आज हम शिक्षा के इस प्रयास में बहुत आगे निकल चुके होते, यहां की जनता को चाहिए कि विकास कार्यों में सकारात्मक सहयोग करे। भरोसा दिलाया कि विकास के काम आजमगढ़ के लोगाें को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है,

Purvanchal Expressway Map

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को राज्य के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित गाजीपुर से जोड़नेवाला 340 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा, यह लखनऊ के चंदसराय गांव से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़ और मऊ से होते हुए गाजीपुर के हैदरिया गांव तक जायेगा।

OHINDU अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप FREE सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अगर आप Ohindu की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर News लिखकर भेज दें आगे से आपको सारी न्यूज़ WhatsApp पर मिल जाया करेगी

 

 

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here