शाहजहाँपुर:फत्तेपुर चुंगी रूहेलखंड डिग्री कॉलेज के पास कबाड़ व्यापारी की साथ गांठ यातायात पुलिस व नगर निगम से कितनी तगड़ी है |
इसका अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि यहां पर अबैध तरीके से खड़ी गडियां व लोड अपलोड होते ट्रक प्रतिदिन जाम की स्थिति पैदा करते है | लेकिन नगर निगम व यातायात विभाग की टीम आज तक इनपर कोई कार्रवाई करने नही पहुंची है हालांकि की यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रतिदिन मेजबान होटल के निकट हाइवे किनारे खड़े होकर वाहनों के चालान काटते नजर आते है |
अहम बात यह है कि मेजबान तिराहे से पुत्तुलाल चौराहे तक मार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा है| तथा निर्माण एजेंसी ने अधूरी सड़क पर ही डिवाडर बना दिया जिससे सड़क और सकरी हो गई ऊपर से कबाड़ व्यापारी की सड़क किनारे कड़ी गाड़ियां समस्या पैदा कर रही है |
पर कोई विभागीय कार्रवाई न होना सबालियाँ निशान लगाता है सड़क सकरी होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को कितनी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है ऊपर से कबाड़ के कारण सड़क और सकरी हो जाती है लेकिन नगर निगम या फिर यातायात किसी कोई इस बात से कोई लेना देना नही है.