घटना की फिराक मे घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद
परौर! पुलिस ने गश्त के दौरान धनजी नगला गनेसपुर तिराहे से घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया! जिनके कब्जे से दो तमंचा चार कारतूस बरामद किए, थाना प्रभारी इंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भ्रमण शील थी!
तभी दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को गनेसपुर पर खड़े दिखे, तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया! थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि देवेंद्र नाम का व्यक्ति शातिर अपराधी किस्म है जो की परौर थाने से लूट मारपीट आदि घटनाओं में जेल भी जा चुका है! आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे पंजीकृत है पूछताछ में पता चला कि बलवीर पुत्र लीला सिंह जो कि किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में था|
जिसे थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्र सिंह, कांस्टेबल शाहनवाज आलम, कांस्टेबल कपिल कुमार शर्मा, कांस्टेबल करन कुमार, कांस्टेबल विपिन तोमर, आदि पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर, आरोपियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया है!