25 C
Mumbai
Monday, September 16, 2024

गुपकार घोषणा पत्र क्या है (What is Gupkar Declaration)

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

What is Gupkar Declaration ?

गुपकार घोषणा पत्र है क्या है ?

पिछले कुछ समय से Gupkar Declaration काफी सुर्खियां बटोर रहा है | यह चर्चा तब और तेज हो गई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Gupkar Declaration को GupkarGang बता दिया और यह बोल दिया कि GupkarGang में जो भी लोग हैं वह सभी लोग चाहते हैं कि कश्मीर भारत से अलग हो जाए | कश्मीर में विदेशी ताकतों की दखलअंदाजी शुरू हो जाए | एक तरह से अमित शाह ने जोग Gupkar Declaration अथवा गुपकार घोषणापत्र है | उसे यह बताने की कोशिश की कि ये देश के खिलाफ है | और राष्ट्र हित के खिलाफ काम करने वालों को जनता इस बार डूबा देगी |अब आखिरकार यह सवाल उठता है कि आखिरकार इस गुपकार डिक्लेरेशन में हैक्या ? जिस पर इतना राजनीतिक बवाल मचा हुआ है कौन सी राजनीतिक पार्टियां शामिल है |

Gupkar Declaration
Gupkar Declaration

गुपकार डिक्लेरेशन ( GupkarGang ) आखिर है क्या ?

गुपकार डिक्लेरेशन जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विपक्षी दलों का एक अलग से गठबंधन है | जिसे Gupkar डिक्लेरेशन के नाम से जाना जाता है  | जो एक तरह का डिक्लेरेशन या एग्रीमेंट है इसी गुपकार डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों के ग्रुप को गुपकार गठबंधन कहा जा रहा है | इनका उद्देश्य है कि जम्मू कश्मीर में 370 और आर्टिकल 35a की बहाली की जाए | और जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए इनमें करीब 6 राजनीतिक पार्टियां भी शामिल है |

कहां पर हुई थी पहली बैठक गुपकार घोषणापत्र थी ?

गुपकार घोषणापत्र में पहली बार नेशनल कांफ्रेंस ,पीडीपी ,पीपल्स कॉन्फ्रेंस ,,सीपीआईएम ,पीपल्स मूवमेंट ,पैंथर पार्टी और अवामी नेशनल कांफ्रेंस शामिल हैं | इसमें कांग्रेस पार्टी के भी शामिल होने की खबर थी लेकिन रणदीप सुरजेवाला ने साफ-साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी गुपकार अथवा गुपकार गठबंधन का हिस्सा नहीं है | जबकि जम्मू-कश्मीर के प्रदेश विंग ने साफ-साफ कहा है की कांग्रेस गुपकार गठबंधन का हिस्सा है |

कैसे नाम पड़ा गुपकार डिक्लेरेशन ?

कहानी कुछ यूं है कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक सड़क का नाम है गुपकार रोड | इसी गुपकार रोड पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का आवास है | जो पहली गुपकार डिक्लेरेशन की मीटिंग हुई थी वह फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई थी |और यहीं पर यह तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियां 370 को हटाने के लिए संघर्ष करेंगे और यहीं पर उन्होंने एग्रीमेंट जो साइन किया उसे गुपकार गठबंधन कहा गया |

क्या है गुपकार घोषणा पत्र (Gupkar Declaration) ?

गुपकार घोषणापत्र में नेशनल कांफ्रेंस के सर्वे सर्वा फारूक अब्दुल्ला के घर पर 4 अगस्त 2019 को एक बैठक बुलाई गई | जिसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया कि जम्मू कश्मीर राज्य में भाजपा को छोड़कर कश्मीर की सभी विपक्षी पार्टियां एक हैं | और यहां पर राज्य में आर्मी की तैनाती और असमंजस की स्थिति को लेकर बैठक हुई | जिसमें राज्य की परिस्थिति को लेकर जो उनकी समझ से उन्होंने अपना साझा बयान जारी किया | जिसे Gupkar Declaration कहा गया है | और इसमें उन्होंने साफ-साफ कहा कि सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से यह डिसीजन लिया है कि जम्मू-कश्मीर की पहचान उसकी स्वायत्तता और विशेष दर्जे को सरंक्षित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे |

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here