32 C
Mumbai
Thursday, April 18, 2024

164 चुनाव चिन्हों पर लड़ा जायेगा Up Gram Panchayat Election 2021 का चुनाव

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
Share this

up gram panchayat election 2021, gram panchayat chunav up 2021 date,up gram panchayat voter list 2021, up gram panchayat election 2021 reservation, gram panchayat voter list up 2021, state election commission uttar pradesh, gram panchayat voter list 2021, gram panchayat voter list up 2021 pdf download in hindi

Up Gram Panchayat Election 2021 : यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है. इस पंचायत चुनाव में करीबन 164 चिन्ह उम्मीदवारों के लिए तय किए गए हैं .

Gram Panchayat Election 2021 में किसके लिए कौनसा चिन्ह. 

  • क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों के लिए 36
  • सरपंच के पद के लिए 57 ,
  • और गांव के पंचायत सदस्य बनने के लिए 18
  • जिला पंचायत के उम्मीदवार के लिए कुल 53 चुनाव चिन्ह तय हुए हैं.
  • उम्मीदवारों को इन 164 तीनों में से ही किसी एक पर चुनाव लड़ना होगा
  • सबसे अधिक चुनाव चिन्ह ग्राम प्रधान के लिए 57 है.

Election Commission Of Up Gram Panchayat चुनाव आयोग की तैयारी पूरी 

चुनाव की प्रक्रिया को बस चुनाव आयोग के अधिसूचना का का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक इस साल चुनाव के दौरान सरपंच पद पर 45 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने का 1 ग्राम से प्रावधान होगा. सरपंच के चुनाव में कुल 45 लोग दावेदारी ठोक सकेंगे .इसके लिए अलग-अलग चुनाव चिन्हों के लिए मत पेटी बनाई जाएगी. इस बार के मतदान में मतपत्र पर

  • जंगी तोप
  • प्लेन तक
  • हल जोतता हुआ किसान
  • इमली
  • अनार
  • पुस्तक
  • किताब
  • उगता हुआ सूरज भी चुनाव चिन्ह उपलब्ध रहेंगे

Panchayat Chunav Up 2021 में फालतू खर्च पर रोक की तैयारी 

  • चुनाव आयोग ने जो ग्राम प्रधान वोट ख़रीदने के लिए जमकर पैसे उड़ाते थे .उनके लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है .इसका इसका सबसे ज्यादा फायदा उन नए उम्मीदवारों को है जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को सोच रहे हैं.

Up Panchayat 2021 में कौन कितना खर्च कर सकेगा  

  • पिछले साल यानी 2015 में ग्राम प्रधान के चुनाव में उम्मीदवारों की जो खर्च करने की अधिकतम सीमा थी वह 75 हजार के करीब थी.
  • अब वह घटाकर चुनाव आयोग ने मात्र ₹30,000 कर दिया इससे ज्यादा उम्मीदवार खर्च नहीं कर सकेंगे.
  •  जिला पंचायत के पिछले साल 2015 में 150000 खर्च करने की सीमा चुनाव आयोग के द्वारा तय की गई थी .वह इस साल ₹75000  कि कर दी गई है.
  • इसी तरह bdc के सदस्य हैं उनके लिए ₹25000
  • ब्लाक प्रमुख के लिए ₹75000
  • वार्ड सदस्य के लिए ₹5000
  • जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव के लिए  ₹200000 की चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित की गई है.

Gram Panchayat Voter List Up 2021 Pdf Download

अगर आप अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर बताया गया है कैसे डाउनलोड करना है वोटर लिस्ट को.

__________________________________________

OHINDU अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप FREE सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अगर आप Ohindu की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर News लिखकर भेज दें आगे से आपको सारी न्यूज़ WhatsApp पर मिल जाया करेगी

Share this
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here